RANCHI: रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ की पानी टंकी के ऊपर सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतका की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और सैंपल कलेक्ट किया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
RANCHI CRIME NEWS: राजधानी में पानी टंकी के पास मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
15