Home » Ghatshila By-Election : घाटशिला उपचुनाव : निर्वाचन सूची का किया गया प्रकाशन, 5171 नए मतदाता जुड़े

Ghatshila By-Election : घाटशिला उपचुनाव : निर्वाचन सूची का किया गया प्रकाशन, 5171 नए मतदाता जुड़े

Jharkhand Hindi News : एसडीओ ने प्रेस वार्ता कर निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में दी जानकारी

by Rajesh Choubey
Ghatshila By-Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके पूर्व निर्वाचन सूची से संबंधित दावों व आपत्तियों का निराकरण किया गया। इसमें कुल 5171 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जबकि 715 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं।

SDO ने मीडिया को दी जानकारी

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीओ सुनील चंद्र ने आधिकारिक तौर पर बताया कि सोमवार को 45-घाटशिला (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत अंतिम निर्वाचक सूची के प्रकाशन की जानकारी दी गई।

17 सितंबर तक थी दावे-आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि

एसडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 02 सितंबर को किया गया था। दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 02 से 17 सितंबर तक निर्धारित थी। दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर 2025 तक कर दिया गया। इसके बाद 29 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

नए मतदाताओं के लिए आए कुल 5325 आवेदन

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फॉर्म-6 (नए मतदाता नामांकन) के कुल 5325 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 5171 स्वीकार किए गए। फॉर्म-7 (नाम विलोपन) के 750 आवेदन आए, जिनमें से 715 स्वीकार हुए। फॉर्म-8 (शुद्धिकरण/संशोधन) के 3677 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3645 स्वीकृत किए गए।

प्रारंभिक सूची की तुलना में 4,456 अधिक

अंतिम निर्वाचक नामावली के अनुसार जिले में कुल 2,55,823 मतदाता दर्ज किए गए हैं, जो प्रारंभिक सूची (02.09.2025) की तुलना में 4,456 अधिक हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1, 24, 899 (+1,585, 1.29% वृद्धि), महिला मतदाता 1,30,921 (+2,871, 2.24% वृद्धि), तृतीय लिंग – 03 (कोई परिवर्तन नहीं) शामिल हैं।

18-19 वर्ष आयु के 16,178 मतदाता


निर्वाचक सूची से संबंधित आयु-वार एवं विशेष श्रेणियों के विस्तृत आंकड़ों के अनुसार सेवा मतदाता 368 (8 की वृद्धि, +2.22%), 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 16,178 (2,870 की वृद्धि, +21.57%), 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता 629, लैंगिक अनुपात 1048 (पहले 1038 से सुधार, +0.96%) है

आयु वर्गानुसार मतदाताओं की संख्या

आयु वर्ग (वर्ष)मतदाता संख्या
18–1916,178 (+21.57%)
20–2961,378
30–3969,650
40–4945,732
50–5933,422
60–6920,158
70–797,567
80–891,545
90–99190
100+3

युवा मतदाताओं के बढ़ती संख्या जागरूकता का परिणाम

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि युवा वर्ग, विशेषकर 18–19 वर्ष के नए मतदाताओं की बढ़ी हुई संख्या लोकतंत्र के प्रति युवाओं की जागरूकता और सहभागिता को दर्शाती है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं और सेवा मतदाताओं की सटीक पहचान एवं सूचीबद्धता चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। अनुमंडल पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अंतिम मतदाता सूची में अपना नाम, पता एवं विवरण की जांच अवश्य करें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि मिले तो समय पर सुधार हेतु आवेदन करें।

सभी मतदाताओं से मतदान की अपील

उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी योग्य मतदाता लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने हेतु आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची का यह अंतिम प्रकाशन निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Read Also- Ghatshila By-Election : घाटशिला में 2,55,823 मतदाता चुनेंगे अपना नया विधायक, जिला प्रशासन ने जारी की वोटर लिस्ट की अंतिम सूची

Related Articles

Leave a Comment