Home » Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या, जादू-टोना में बलि की आशंका, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या, जादू-टोना में बलि की आशंका, आरोपी गिरफ्तार

युवक का शव घर के पास गली में मिला। युवक का सिर धड़ से अलग था। घटना की जानकारी मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत के गाढ़ाबासा में सोमवार को आधी रात के करीब हत्या की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां 22 वर्षीय अजय बासा उर्फ झंटू की हत्या कर दी गई है। युवक का शव घर के पास गली में मिला। युवक का सिर धड़ से अलग था। घटना की जानकारी मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ताकि, पता चले की हत्या कैसे हुई।स्थानीय लोगों का दावा है कि यह हत्या अंधविश्वास और जादू-टोना की कुप्रथा से जुड़ी हो सकती है। लोगों का आरोप है कि अजय का दोस्त संदीप तंत्र-मंत्र के कामों में शामिल रहता है। संदीप पर ही घटना को अंजाम देने का शक किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। ताकि हत्या की असल वजह सामने आ सके।

मृतक अजय बासा घर का इकलौता बेटा था। कुछ दिन पहले ही उसके पिता का बीमारी के चलते निधन हो गया था। अब बेटे की हत्या की खबर ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। गाढ़ाबासा बस्ती में घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई। इसके चलते पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment