Home » Palamu Road Accident Protest : पलामू के जपला में पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, डेढ़ घंटे मुख्य मार्ग जाम

Palamu Road Accident Protest : पलामू के जपला में पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, डेढ़ घंटे मुख्य मार्ग जाम

by Anand Mishra
Palamu Road Accident Protest Compensation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में सोमवार देर शाम एक दुखद सड़क हादसे में डंडिला गांव के एक युवक की मौत हो गई। जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर खादी भंडार के समीप हुई इस दुर्घटना में दशरथ रजवार के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की जान चली गई।

बताया जाता है कि मुकेश अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मंगलवार की सुबह इलाके में आक्रोश भड़क उठा। गुस्साई भीड़ ने नहर मोड़ के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन की पहल पर खुला रास्ता, मिला 20 हजार का चेक

स्थानीय लोगों द्वारा किया गया यह सड़क जाम करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा। बाद में, प्रशासन की सक्रिय पहल पर गतिरोध समाप्त हुआ और सड़क पर यातायात बहाल किया गया। हुसैनाबाद अंचल अधिकारी (CO) पंकज कुमार तुरंत मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सीओ ने मृतक के पिता दशरथ रजवार को तत्काल सहायता के तौर पर 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।

सरकारी स्तर पर हरसंभव सहायता का आश्वासन

उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधानों के तहत परिजनों को आगे भी हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी, पुलिस बल और दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Comment