Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत क्षेत्र में वृंदावनपुर गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने सभी को गमगीन कर दिया। तीन वर्षीय मासूम जोजो की तालाब में डूबने से मौत हुई है।
बताते हैं कि जोजो अपने मामा के घर के समीप खेल रहा था। खेलते हुए वह वह तालाब की तरफ चला गया। वह तालाब में उतर गया और पानी में डूब गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। तभी किसी ने देखा कि तालाब में उसका शव तैर रहा है।
परिजन आनन-फानन में उसे गोपीबल्लापुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम जोजो रवि शंकर प्रधान का इकलौता बेटा था। रवि शंकर की गांव में कपड़े की दुकान है। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में इस घटना से गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।