Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिले के पालकोट प्रखंड अंतर्गत सतखारी गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सागर कुल्लू (25 वर्ष) और बीजू एक्का (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा-साला बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सतखारी से सवना टोली जाने वाली सड़क किनारे स्थित एक विशाल पीपल के पेड़ की मोटी डाली को काटने का काम चल रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से गुजर रहे सागर और बीजू को ग्रामीणों ने सावधान भी किया, लेकिन उन्होंने उसी रास्ते से गुजरने की कोशिश की। जैसे ही वे डाली के नीचे पहुंचे, अचानक भारी डाली उनके ऊपर गिर पड़ी और दोनों युवक दब गए।
मौके पर अफरा-तफरी, गांव में मातम
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से भारी डाली को हटाकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। घटना ने पूरे सतखारी गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीण और मृतकों के परिजन सदमे में हैं।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि यह हादसा सावधानी न बरतने और भारी पेड़ की डाली के नीचे से गुजरने की वजह से हुआ। प्रशासन ने घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है।