Home » Chaibasa Hindi News : चाईबासा में फरार नक्सली के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, परिवार को दी गई चेतावनी

Chaibasa Hindi News : चाईबासा में फरार नक्सली के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, परिवार को दी गई चेतावनी

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना की पुलिस ने फरार नक्सली भीम बोदरा के घर शंकई गांव में इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी है कि अगर भीम बोदरा कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। भीम बोदरा पर टेबो थाना में कांड संख्या 7/2023 के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि भीम बोदरा नक्सली संगठन में सक्रिय है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। टेबो थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भीम बोदरा के घर इश्तेहार चिपकाया है और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि भीम बोदरा के परिवार को भी समझाया गया है कि अगर वह आत्मसमर्पण करता है, तो उसे कानून के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही भीम बोदरा आत्मसमर्पण कर देगा।

Read Also- RANCHI CRIME NEWS: जुआरी पति ने ही कर दी थी गर्भवती पत्नी की हत्या, मायके से पैसे मंगाने का बना रहा था दबाव 

Related Articles

Leave a Comment