Simdega (Jharkhand): जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित तुमडेगी चर्च में देर रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने चर्च के धर्मगुरुओं पर जानलेवा हमला किया, जिसमें डीन सह पल्ली पुरोहित थोमस सोरेंग और सहायक पल्ली पुरोहित इमैनुएल बाघवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सिविल सर्जन डॉ. सुंदर मोहन समद की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
आधी रात को दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई। लगभग 10–12 नकाबपोश अपराधी हथियारों के साथ चर्च पहुंचे और सबसे पहले धर्मगुरुओं पर हमला कर उन्हें घायल किया। इसके बाद वे रुपए और जेवर की मांग करने लगे। डर के माहौल में धर्मगुरुओं ने उन्हें जानकारी दी, जिसके बाद अपराधी अलग-अलग स्थानों पर रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी, डीएसपी रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजू उरांव और प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत साव सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों का मुख्य उद्देश्य लूट था और अब तक 3.50 लाख रुपए की डकैती की पुष्टि हुई है। हालांकि जेवरात की लूट की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।
चर्चों पर लगातार हमले
विदित हो कि इससे पहले भी बोलबा के समसेरा चर्च में कुछ माह पूर्व अपराधियों ने हमला कर डकैती को अंजाम दिया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जनप्रतिनिधियों ने की निंदा
धर्मगुरुओं पर हुए हमले की विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने निंदा की है। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक चर्च पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की शांति और भाईचारे पर हमला है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की। कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने कहा कि यह घटना सिमडेगा जिले को फिर से पुराने आपराधिक माहौल की ओर धकेल रही है। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटना की कड़ी निंदा की।
Also Read: RANCHI NEWS: रावण दहन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर प्रशासक, दिया ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश