Home » Ghatshila Accident: बहरागोड़ा के रंगड़ो पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Ghatshila Accident: बहरागोड़ा के रंगड़ो पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Ghatshila Accident: धोनी पातर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी भी मौत हो गई।

by Reeta Rai Sagar
Ghatshila accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्गा पूजा के मौके पर हादसे में हुई इस मौत के बाद मृतकों के घरों पर मातम पसर गया।

घटना एनएच-49 के रंगड़ो पुलिया के पास हुई। बताते हैं कि मौदा गांव निवासी सोमनाथ मुंडा और डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईंटामुड़ा गांव के धोनी पातर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर खंडामौदा गांव में दुर्गा पूजा के दौरान हो रहे ओड़िया यात्रा देखने जा रहे थे। रंगड़ो पुलिया के पास गड्ढे में संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई।

इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची बहरागोड़ा पुलिस ने दोनों घायलों को एनएचआई एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने सोमनाथ मुंडा को मृत घोषित कर दिया। जबकि, धोनी पातर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Also Read: Ghatshila News : तामुकपाल गांव के समीप एनएच पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, हाईवा चालक समेत तीन जख्मी

Related Articles

Leave a Comment