Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केनाटोली गाँव से एक बर्बर हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार को रोशनी नगेसिया (30) का शव उसके घर से बरामद किया गया। महिला के शरीर पर चाकू के कई गहरे निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। इस क्रूर घटना के बाद से महिला का पति सुधीर नगेसिया फरार है। पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि आपसी विवाद के चलते सुधीर ने ही अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
दो दिन पहले पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुधीर के घर से अचानक बदबू आने लगी, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने जब घर के अंदर झाँककर देखा, तो वहाँ रोशनी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
दो दिन पहले हुई होगी हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने तत्काल इस हृदयविदारक मामले की सूचना महुआडांड़ थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार और महिला थाना प्रभारी सुशीला केशरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाकर देखा, तो महिला का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा हुआ था। शव से तेज दुर्गंध आने के कारण पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या एक-दो दिन पहले ही की गई होगी।
पुलिस ने किया आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा
पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और फरार आरोपी सुधीर नगेसिया को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।