Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले की छत्तरपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में पाँच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार और चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
यह सफलता 30 सितंबर की रात को मंदेया ओवरब्रिज के पास हथियार के बल पर मोबाइल लूट की घटना के बाद की गई त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप मिली। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के आदेश पर डीएसपी अवध यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने महज कुछ ही दिनों में इस गिरोह को दबोच लिया।
सरगना पर 8 मामले दर्ज, छत्तीसगढ़ के 5 करोड़ के सोना लूटकांड का आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से राहगीरों और बाइक सवारों को पिस्टल दिखाकर लूटपाट कर रहा था। गिरोह का मुख्य सरगना डब्लू प्रसाद साव (निवासी: खेंद्रा कला, छतरपुर) है, जिसका आपराधिक इतिहास बेहद संगीन है।
डब्लू साव पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में हुई राजेश ज्वेलर्स से पाँच करोड़ रुपये के सोना लूट कांड का भी आरोपी रह चुका है। अकेले डब्लू साव पर बिहार के अंबा, औरंगाबाद और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज सहित छतरपुर थाने में कुल आठ मामले दर्ज हैं।
अन्य अपराधियों का भी है लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
- सुशील कुमार यादव उर्फ छोटू यादव (गुरदी गांव, छतरपुर): इस पर छतरपुर थाने में चार मामले दर्ज हैं।
- रितेश कुमार पासवान (नौडीहा खजूरी): इस पर तीन मामले दर्ज हैं।
- छोटू कुमार उर्फ बाबा (खाटीन): इस पर तीन मामले दर्ज हैं।
- ओमप्रकाश कुमार (खाटीन): इस पर भी छतरपुर थाने में तीन मामले दर्ज हैं।
अपराधियों के पास से जब्त किए गए सामानों में तीन बाइक, 16 मोबाइल फोन, एक ल्यूमिनस बैटरी, एक गैस सिलेंडर, एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।