Home » RANCHI NEWS: कृषि मंत्री ने दी 1.30 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें क्या कहा

RANCHI NEWS: कृषि मंत्री ने दी 1.30 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें क्या कहा

by Vivek Sharma
KRISHI MANTRI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: मांडर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए शनिवार का दिन खास रहा। राज्य की कृषि मंत्री सह मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना और ग्रामीण विकास को गति देना है। सभा को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ना ही आज के समय में विकास का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि कई बार जनता भ्रामक प्रचार और विकास विरोधी ताकतों के बहकावे में आकर योजनाओं से वंचित रह जाती है, जबकि आवश्यकता जागरूक होकर योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की है।

हर सरकारी योजना का मिले लाभ

मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र की जनता को हर सरकारी योजना का लाभ दिलाना है। चाहे वह एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए एप्रोच सड़क का निर्माण हो या लैब टेस्टिंग यूनिट की स्थापना। ये योजनाएं धरातल पर उतरकर सीधे जनता को लाभ पहुंचाएंगी। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को ग्रामीण इलाकों की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि बच्चों और महिलाओं के लिए यह एक अत्यंत उपयोगी केंद्र है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों विशेषकर ‘सहिया’ की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी ये लोग जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। समाज को इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। इसके बाद मंत्री ने मंदरो में निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

71.73 लाख से बनेगी एक किलोमीटर एप्रोच सड़क

मांडर प्रखंड में मंदरो से एकलव्य मॉडल स्कूल तक लगभग 71.73 लाख रुपये की लागत से एक किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क का शिलान्यास किया गया। यह सड़क स्टूडेंट्स और ग्रामीणों के लिए सुगम आवागमन का रास्ता बनेगी। इसके अलावा इटकी प्रखंड के मौसी बाड़ी में 11 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक मजबूत आधार बनेगा।

जनता के लिए अत्याधुनिक लैब टेस्टिंग यूनिट

इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में करीब 49.50 लाख रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक लैब टेस्टिंग यूनिट का शिलान्यास भी किया गया। इस यूनिट के निर्माण से अब ग्रामीणों को सामान्य और विशेष प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए रांची शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य परमेश्वर भगत, मांडर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, रमेश महली, नसीम अंसारी, डॉ. रूपम कुमारी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: बारिश में भी नहीं रूका रांची नगर निगम, प्रतिमा विसर्जन के 24 घंटे के अंदर कराई जलाशयों की सफाई

Related Articles

Leave a Comment