Home » Jharkhand Teachers Samriddhi Competition : रांची में राज्य स्तरीय ‘समृद्धि प्रतियोगिता 2025’ में शिक्षकों ने किया नई शिक्षा नीति के तहत ‘कला-एकीकृत शिक्षा’ का प्रदर्शन

Jharkhand Teachers Samriddhi Competition : रांची में राज्य स्तरीय ‘समृद्धि प्रतियोगिता 2025’ में शिक्षकों ने किया नई शिक्षा नीति के तहत ‘कला-एकीकृत शिक्षा’ का प्रदर्शन

कला समेकित शैक्षिक गतिविधि पर आधारित थी प्रतियोगिता

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत शिक्षकों की पठन-पाठन प्रक्रिया में कला समेकित शैक्षिक गतिविधि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को राजधानी रांची के रातू स्थित जेसीईआरटी में राज्य स्तरीय समृद्धि प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों से चयनित 48 शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण शास्त्र में विभिन्न समेकित कला शैक्षिक विद्या का प्रयोग कर किसी भी कठिन सवाल या विषय को सरलता से हल करने के तरीके विकसित करने के लिए प्रेरित करना था।

विज्ञान, गणित, हिंदी सहित सभी विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां

प्रतिभागी शिक्षकों ने विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, हिंदी, भूगोल समेत अन्य विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में उन्होंने दिखाया कि किस प्रकार कला को शिक्षण में शामिल करके शिक्षा के सभी आयामों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्राशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा, जेसीआरटी के उप निदेशक बांके बिहारी सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, और समन्वयक समृद्धि चंद्रदेव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

‘समृद्धि’ कार्यक्रम पिछले वर्ष हुआ था आरंभ

मुख्य अतिथि सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा ने शिक्षकों के साथ शिक्षा के स्थाई विकास के बारे में अपने अनुभव साझा किए और उदाहरणों के माध्यम से समृद्धि कार्यक्रम के उद्देश्यों से उन्हें परिचित कराया। विशिष्ट अतिथि बांके बिहारी सिंह ने इस कार्यक्रम को शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए उपयोगी और प्रशंसनीय बताया।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि समृद्धि कार्यक्रम पिछले वर्ष से आरंभ किया गया है और यह कला उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लिया था, और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष के विजेता भी राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के खेलकूद और शारीरिक शिक्षा संघ के चंद्रदेव ने किया, जबकि मो सैफुल्लाह आमिर, मणिलाल, मिथिलेश कुमार, चिरंजीत नाथ और मनीषा धवन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड में थैलेसीमिया, सिकल सेल और अप्लास्टिक एनीमिया के लिए नीति बनाने की मांग, पीड़ितों ने राज्यपाल से लगाई गुहार

Related Articles

Leave a Comment