Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला में रैना बसेरा सोसाइटी में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत इंजीनियर राउंड्री स्टीवेन्सन (48 वर्ष) का शव उनके घर में मिला है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि, उनकी पत्नी घटना के बाद से लापता है। उसका कहीं पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि राउंड्री स्टीवेंसन हाल ही में रैना बसेरा सोसाइटी के डुप्लेक्स नंबर-41 में किराये पर रहने आए थे। उनके पास आठ से दस पालतू कुत्ते थे। शनिवार रात जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में मौजूद कुत्तों के कारण शव तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। बाद में आदित्यपुर नगर निगम की डॉग रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद कुत्तों को बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को कब्जे में लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की पत्नी तीन से चार दिन पहले घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी थी। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी के चले जाने से इंजीनियर मानसिक तनाव में था। फिलहाल पुलिस खुदकुशी और अन्य संभावित कारणों की जांच में जुटी है।
आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस मृतक की लापता पत्नी की तलाश में जुट गई है।
Read Also- Jamshedpur Theft : जमशेदपुर के गोलमुरी में 5 लाख की चोरी, चोरों ने उड़ाए मोबाइल, जेवरात व नकदी