Home » RANCHI RAIL NEWS: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरी महिला, RPF जवान ने बचाई जान

RANCHI RAIL NEWS: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरी महिला, RPF जवान ने बचाई जान

RANCHI: ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सूरज पांडेय ने बिना देर किए दौड़कर महिला को प्लेटफार्म की ओर खींचा और जान बचाई

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची रेल मंडल में आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन रक्षक के तहत एक महिला को जीवनदान मिला। 4 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 18640 रांची आरा एक्सप्रेस के नियमित जांच के दौरान यह घटना घटी। ट्रेन के रांची स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ ही क्षण बाद एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। तेज रफ्तार में उतरने की कोशिश के दौरान वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की गैप में गिर पड़ी।

ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सूरज पांडेय ने बिना देर किए दौड़कर महिला को प्लेटफार्म की ओर खींचा और उसकी जान बचाई। इस प्रयास के दौरान उनके बाएं पैर में चोट लग गई। उन्हें उपचार के लिए राज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम सुष्मिता देवी बरूणा बिक्रमगंज रोहतास बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सामान्य डिब्बे में बिक्रमगंज जा रही थीं। यात्रा के दौरान बेटी के नजर नहीं आने पर घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। उप निरीक्षक सूरज पांडेय की सतर्कता, साहस की चर्चा हो रही है। बता दें कि कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

Related Articles

Leave a Comment