Home » Chaibasa Walking Competition : पैदल चाल प्रतियोगिता में शामिल हुए बुजुर्ग, दिया फिटनेस का मंत्र

Chaibasa Walking Competition : पैदल चाल प्रतियोगिता में शामिल हुए बुजुर्ग, दिया फिटनेस का मंत्र

Jharkhand Hindi News : पैदल चाल प्रतियोगिता में कुल 35 बुजुर्ग प्रतिभागियों ने भाग लिया

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Walking Competition
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की ओर से रविवार को बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्थानीय कचहरी तलाब के समीप सामुदायिक भवन से शुरू होकर उसी जगह खत्म भी की गई l

हरी झंडी दिखाकर किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार मीणा, डा. सौम्या सेनगुप्ता, डा.शिव कुमार प्रसाद और डा. जगन्नाथ हेंब्रम ने संयुक्त रूप से  हरी झंडी दिखाकर  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चारों वर्ग में कुल 35 बुजुर्ग प्रतिभागियों ने लिया भाग

प्रतियोगिता के चारों वर्ग में कुल 35 बुजुर्ग प्रतिभागियों ने निबंधन कराया। निबंधन के पश्चात सभी का ब्लड प्रेशर की जांच की सदर अस्पताल की मेडिकल टीम के द्वारा की गई। जांच में सही पाने वाले प्रतिभागियों ने ही प्रतियोगिता में भाग लेने लिए।

बुजुर्गों के पैदल चाल प्रतियोगिता का जितनी भी तारीफ की जाए, कम है: डीडीसी

डीडीसी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता मैंने किसी जगह नहीं देखी। पहली बार बुजुर्गों के पैदल चाल प्रतियोगिता की जितनी भी तारीफ करूं कम ही होगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए समिति के साथ-साथ बढ़ती उम्र के बाद भी अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सभी महिला और पुरुष प्रतिभागियों को भी बघाई दी।

उपस्थित लोगों ने रखे विचार

इस मौके पर डा. सौम्य सेनगुप्ता, डा.शिव कुमार प्रसाद, समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी सचिव काबू दत्ता ने अपना विचार रखा।

उन्होंने जीता मेडल

60 से 65 आयु वर्ग 3 किलोमीटर में प्रथम जीवन प्रसाद, द्वितीय अर्जुन और तृतीय गंगाराम तिरिया रहे। इसी तरह से 65 से 70 आयु वर्ग 2 किलोमीटर में प्रथम सुशांतो चटर्जी, द्वितीय जहांगीर आलम और तृतीय संतोष सराफ, 70 आयु वर्ग 1 किलोमीटर में प्रथम बसंत नारायण सिंह, द्वितीय सुशील कुमार महापात्रा और तृतीय सामू बानरा रहे। महिला वर्ग 60 वर्ष से उपर 1 किलोमीटर में प्रथम मासुमा परवीन, द्वितीय मिताली पाल और तृतीय प्रेमवती पिंगुवा रहे।

इनका रहा योगदान

समिति जनक किशोर गोप,मतलूब आलम,पी,के, फौजदार, निरंजन हिनदवार, आशीष बिरूवा, कृष्णा देवगण, सुशील कुमार, सुरसेन टोपनो, सूर्यकांत, दिवाकर गोप,भी,महतो, सतीश पुरी, सुशील महापात्रो, राजू चरण, रमेश दास और शीतल बागे समेत समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Read Also- Koderma Road accident: कोडरमा घाटी में छड़ लदा ट्रेलर पलटा, घटनास्थल पर चालक की मौत, बिहार का था निवासी

Related Articles

Leave a Comment