Home » Palamu Son Murder : पलामू में युवक की गला रेतकर हत्या, पिता फरार

Palamu Son Murder : पलामू में युवक की गला रेतकर हत्या, पिता फरार

Jharkhand Hindi News: पलामू में युवक की मौत का संदेह उसके ही पिता पर जताया जा रहा है।

by Geetanjali Adhikari
Palamu Son Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर से एक दिल दहला देने वाली और भयावह घटना सामने आई है। यहाँ सूरज ठाकुर नामक एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने का गंभीर संदेह किसी और पर नहीं, बल्कि मृतक के पिता अमित ठाकुर पर जताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार हैं। यह भयावह वारदात शनिवार रात की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज ठाकुर और उसके पिता अमित ठाकुर दोनों मिलकर कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित संदीप चौरसिया कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल्ले पर एक सैलून चलाते थे। जाँच में यह बात सामने आई है कि पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अमित ठाकुर ने आवेश में आकर अपने बेटे की हत्या कर दी।

पिता की मानसिक स्थिति थी अस्थिर

बताया जाता है कि दरअसल मृतक की मां भी लगभग एक वर्ष पूर्व से गुमशुदा है। उसके गुमशुदा होने के बाद मृतक के पिता अमित ठाकुर की मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई थी।

आरोपी पिता की तलाश शुरू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता अमित ठाकुर की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Read Also: Seraikela Crime : आदित्यपुर में घर में मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, हत्या या आत्महत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment