Home » Jamshedpur News : सिदगोड़ा में ढाई साल के मासूम की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मातम

Jamshedpur News : सिदगोड़ा में ढाई साल के मासूम की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मातम

by Mujtaba Haider Rizvi
sidgora child heart attack post mortem to be conducted
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत पदमा रोड, 10 नम्बर बस्ती में रविवार को दर्दनाक घटना घटी। जब ढाई वर्ष के मासूम रौनक वीर की अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) से मौत हो गई। घटना से परिवार, रिश्तेदारों और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

रौनक की मां निकिता कौर ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपने बेटे को बहनों जस्किरत (10) और प्रभकिरत (8) के साथ खेलते देख रही थीं। कुछ देर बाद रौनक घर में आकर पलंग पर लेट गया। जब निकीता काम खत्म करके लौटीं, तो उन्होंने समझा कि रौनक सो रहा है। लेकिन आवाज देने और हिलाने पर भी जब वह नहीं उठा तो उनके होश उड़ गए।

परिजनों ने सूचना उनके पिता परविंदर सिंह, जो आईटी कंपनी में मैनेजर हैं, को दी। आनन-फानन में बच्चे को मर्सी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि संभवतः बच्चे को Heart Failure हुआ है। बाद में परिजन रौनक को टीएमएच भी ले गए। यहां भी डाक्टरों ने उसे मृत बताया।

रौनक का शव टीनप्लेट हॉस्पिटल के शीतगृह में रख दिया गया है। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
परिवार पर यह दूसरा बड़ा सदमा है। करीब पांच महीने पहले रौनक की दादी का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था। रौनक के दादा राजेन्द्र सिंह बारीडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उनकी बहुत बड़ी परीक्षा ली है। इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

Read also Jamshedpur News : मानगो के मुंशी मोहल्ला में गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद होटल में लगी आग, धमाके से इलाके में अफरा-तफरी

Related Articles

Leave a Comment