Home » RANCHI NEWS: ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर कांग्रेस ने तेज की तैयारी, जिलाध्यक्षों को दिया गया टास्क

RANCHI NEWS: ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर कांग्रेस ने तेज की तैयारी, जिलाध्यक्षों को दिया गया टास्क

RANCHI NEWS: कांग्रेस के ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की बैठक, 10 अक्टूबर तक जिलों से रिपोर्ट तलब।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा शुरू किए गए ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान को गति देने के उद्देश्य से गठित प्रदेश मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की पहली बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में हुई। इस बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक कुमार चौधरी सहित सदस्य शशिभूषण राय, रमा खलखो, सुनील सिंह, शहबाज अहमद व प्रशांत किशोर उपस्थित रहे।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्षों को ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ अभियान के फॉर्म भेजे जाएंगे। उन्हें तय समय सीमा के भीतर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सुनिश्चित करनी होगी। इसके तहत जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रखंड अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर अभियान को अधिकतम लोगों तक पहुंचाएं। सभी जिलाध्यक्षों को 10 अक्टूबर से पहले अभियान की बैठक से संबंधित रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजनी होगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के सदस्य प्रतिदिन अपने नाम के सामने निर्धारित जिलाध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों एवं पूर्व सांसदों से संपर्क करेंगे और अभियान की प्रगति की जानकारी लेंगे। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को नियमित रूप से प्रतिवेदन के रूप में दी जाएगी।

READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: उधारी के पैसे मांग रही थी तो बाप-बेटे ने मिलकर ले ली युवती की जान

Related Articles

Leave a Comment