RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में नगर निगम शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराता है। होल्डिंग टैक्स कलेक्शन, रोड, नाली सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं भी निगम ही देता है। इसके अलावा नगर निगम से बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किए जाते हैं। इसके लिए समय भी निर्धारित है। लेकिन, रांची नगर निगम में इन दिनों बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदनों की लंबी कतार लगी हुई है।
महीनों से आवेदन पड़े रहने के कारण लोगों को सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं लोग नगर निगम के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो रहे है। हालांकि नगर प्रशासक ने मामले को गंभीरता से लिया है। वहीं नए रजिस्ट्रार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें तेजी से आवेदनों को निपटाने का आदेश दिया है।
कुछ माह पहले नगर निगम की ओर से कहा गया था कि यदि डॉक्यूमेंट सही है, तो एक हफ्ते के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। रांची नगर निगम ने सभी डॉक्यूमेंट की एक लिस्ट जारी की थी, ताकि आवेदन करने में किसी को परेशानी नहीं हो। वहीं उन्हें आवेदन करने के लिए नगर निगम की दौड़ नहीं लगानी पड़े।
इतना ही नहीं डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट जारी कर दी गई थी, ताकि लोगों को आवेदन करने में कोई दिक्कत न हो। लेकिन, आवेदन करने के बावजूद महीनों से आवेदन पड़े हुए हैं। बता दें कि आवेदन के 21 दिनों के अंदर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का प्रावधान है।
हर दिन 50 से अधिक नए आवेदन
रांची नगर निगम में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए हर दिन 50 से अधिक नए आवेदन जमा होते है। इसके अलावा नाम सुधार और बदलने के लिए भी आवेदन लेकर लोग पहुंचते हैं, जिससे नगर निगम पर लोड बढ़ता ही जा रहा है। चूंकि पहले से ही आवेदनों की भरमार है। ऐसे में नए आवेदन करने वालों को सर्टिफिकेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
निगम की वेबसाइट पर चेक करें स्टेटस
रांची नगर निगम ने लोगों की परेशानी कम करने के लिए वेबसाइट में बदलाव किया है, जहां लोग बर्थ और डेथ के लिए किए गए आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं। इससे उन्हें जानकारी मिल जाएगी कि उनका सर्टफिकेट बना है या नहीं। टोकन नंबर डालकर लोग अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इससे वे नगर निगम की दौड़ लगाने से बच जाएंगे।