Palamu (Jharkhand): पलामू में बेटे की हत्या करने के बाद से फरार पिता को करमाई घाटी जंगल स्थित ऐनवा मैनवा टोला से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर का है। घटना 4 अक्टूबर की रात की है, जबकि पांच अक्टूबर की सुबह इसकी जानकारी लोगों को हुई।
मां से बातचीत करने पर बेटे से नाराज था पिता
बता दें कि पत्नी से एक साल से अनबन रहने और बेटे के अपनी मां से बातचीत करने और मिलने से नाराज पिता ने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया था। धारदार टांगी से सोये अवस्था में गर्दन पर 10 से 15 बार वार किया। घटना के बाद पिता फरार हो गया था।
एक साल से था पत्नी से अनबन
पुलिस के अनुसार, रतनपुर में सूरज कुमार ठाकुर की हत्या उसके पिता अमित कुमार ठाकुर ने की। अमित ने पूछताछ में बताया कि एक साल से पत्नी से अनबन है। बातचीत बंद थी, लेकिन उसका बेटा सूरज उससे संपर्क में रहता था। नाना-नानी के घर आता जाता था। बार-बार मना करने के बाद भी वह नहीं मानता था।
वारदात में इस्तेमाल टांगी बरामद
पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल टांगी को घर से एवं पहने हुए टी-शर्ट और गमछी को रतनपुर के ऐनवा मैनवा टोला के करमाई घाटी से बरामद किया। आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।