Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रांची-पटना मार्ग NH-20 पर 15 माइल चेकपोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक मारुति ऑल्टो कार से 91 किलोग्राम डोडा छिलका बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) विष्णुगढ़, बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और 15 माइल के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई।
पुलिस को देख चालक गाड़ी छोड़कर भागा
सोमवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मांडू की ओर से आ रही ऑल्टो कार के चालक ने पुलिस को चेकिंग करते देखा और गाड़ी घुमाकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से कार का पीछा किया गया। भाग रहे चालक ने 15 माइल चेकपोस्ट के पास गाड़ी को बीच सड़क में खड़ा किया और जंगल की ओर भाग गया।
पुलिस ने वाहन मालिक और चालक के लौटने का काफी इंतजार किया, लेकिन कोई व्यक्ति वापस नहीं आया। गठित टीम ने जब ऑल्टो कार की तलाशी ली, तो उसमें छह बोरा डोडा का छिलका मिला, जिसका वजन लगभग 91 किलोग्राम था। पुलिस ने डोडा सहित कार को जब्त कर थाना लाया।
वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज
एसडीपीओ विष्णुगढ़, बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि वाहन मालिक पर विधिवत् मादक पदार्थ अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुट गई है। इस सफल छापेमारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी चरही, कुंदन कांत विमल, हवलदार पशुपति सिंह और आरक्षी बिनोद कुमार पासवान शामिल थे।