Garhwa (Jharkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले में एक पिता ने अपनी अविवाहित नाबालिग बेटी और उसके नवजात बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस मामले को छिपाने के लिए उसने शव को नदी किनारे गाड़ दिया। मामला जिले के मेराल थाना क्षेत्र के औरैया गांव का है। घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रेमी को भिजवाया जेल
जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को आरोपी की नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद आरोपी ने अपनी बेटी के प्रेमी को बहला-फुसलाकर जेल भिजवा दिया था। जेल भिजवाने के बाद भी उसका गुस्सा कम नहीं हुआ और उसने अपने बेटी और उसके बच्चे को मारने की साजिश रची।
जेल से छूटने पर प्रेमी को मिली जानकारी
प्रेमी के जेल से छूटकर घर लौटने के बाद उसके बच्चे की हत्या की जानकारी मिली। जिसके बाद उसने तत्काल मेराल थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई। सूचना के आधार पर सोमवार को थाना प्रभारी विष्णुकांत और उनकी टीम गांव पहुंचे।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाला गया बाहर
पुलिस के पहुंचते ही अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपने नाबालिग बेटी और उसके नवजात का शव नदी किनारे दफना रखा था। पुलिस ने निशानदेही के आधार पर मिट्टी खोदकर दोनों शवों को बाहर निकाला। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों शव निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दोषियों को मिलेगी सजा: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।