Home » Dhanbad News : धनबाद में आकाशीय बिजली से ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

Dhanbad News : धनबाद में आकाशीय बिजली से ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

Jharkhand Hindi News : दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया

by Rakesh Pandey
Dhanbad News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : जिले के हीरापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। यह वर्कशॉप धनबाद थाना के पीछे स्थित है, जहां पुराने ट्रांसफॉर्मरों को मरम्मत के लिए रखा गया था। बिजली गिरते ही ट्रांसफॉर्मरों ने आग पकड़ ली, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना की गईं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग की तीव्रता को देखते हुए माइनिंग रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।

बारिश के दौरान गिरी बिजली, वर्कशॉप में रखे उपकरण जलकर खाक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने वर्कशॉप में रखे पुराने ट्रांसफॉर्मरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि, समय रहते दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

प्रशासन सतर्क, नुकसान का आकलन जारी

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और आग से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वर्कशॉप में रखे उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।

Read Also- JHARKHAND HEALTH NEWS: झारखंड में तीन कफ सिरप पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया बैन, डीईजी की अधिक मात्रा पाए जाने पर अलर्ट जारी

Related Articles

Leave a Comment