Home » Chakradharpur Railway News : रेलयात्री ध्यान दें ! 11 अक्टूबर से 20 जनवरी 2026 तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित

Chakradharpur Railway News : रेलयात्री ध्यान दें ! 11 अक्टूबर से 20 जनवरी 2026 तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित

Jharkhand Hindi News राउरकेला से कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशनों के बीच रेल लाइन की मरम्मत का कार्य टीआरटी मशीनों से किया जाना है

by Rajeshwar Pandey
rail
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakradharpur : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत और अन्य कार्यों के कारण 11 अक्टूबर से 20 जनवरी 2026 तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने इसकी अधिसूचना जारी की है।


प्रत्येक मंगल व शनिवार को 05:30 घंटे मेगा ब्लॉक

राउरकेला से कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशनों के बीच अप व डाउन रेल लाइन की मरम्मत का कार्य टीआरटी मशीनों से किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 05:30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर काम होगा।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित:

  • साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • इतवारी टाटा एक्सप्रेस
  • राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के अलावा कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, जबकि कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : 14, 21, 28 नवंबर और पांच, 12 दिसंबर

13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस : 15, 22,29 नवंबर और छह, 13 दिसंबर

18109/18110 टाटा-इतवारी – टाटा एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 20 जनवरी के बीच कई तारीखों को

18175/18176 हटिया-झारसुगुडा – हटिया एक्सप्रेसः 11 अक्टूबर से 20 जनवरी के बीच

68029/68030 राउरकेला-झारसुगुडा मेमू : 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक

68043/68044 टाटा राउरकेला मेमू : 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक

18125/18126 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 13 दिसंबर तक
18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस : 14 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक

58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर : 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक

58660 राउरकेला- हटिया पैसेंजर : 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन

13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक सिर्फ राउरकेला तक चलेगी।

13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ तक राउरकेला से चलेगी।

राजस्थान एक्सप्रेस

(22861/22862/12871/12872) का परिचालन कई तारीखों पर टाटानगर, राउरकेला या झारसुगुडा तक ही होगा। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) और पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) कोटाटानगर की जगह झारसुगुडा, संबलपुरसिटी, कटक होकर चलाया जाएगा।

-13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक टाटानगर की जगह कांड्रा और सीनी स्टेशन होकर दुर्ग जाएगी।

Read Also- RANCHI RAIL NEWS: रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानें क्या है वजह

Related Articles

Leave a Comment