RANCHI: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हटिया की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बचाया। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी कर रही है। सोमवार को सिक्योरिटी कंट्रोल रांची को रेल मदद की शिकायत मिली। शिकायत के अनुसार ट्रेन संख्या 02832 के सामान्य कोच में एक 10 वर्षीय बालक अकेला यात्रा करता हुआ पाया गया।
सूचना मिलते ही हटिया स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर उपनिरीक्षक रीता कुमारी, महिला आरक्षक एस.पी. खल्को और कांस्टेबल संजीत कुमार ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित कोच की जांच की। शिकायतकर्ता द्वारा बताए अनुसार एक नाबालिग बालक अकेला बैठा मिला।
पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद अलीशान और उम्र 10 वर्ष बताया। आगे उसने पिता का नाम मोहम्मद अरशद, माता जूली परवीन बरहीबिघा चतरा बताया। बच्चा अपने परिवार का कोई संपर्क नंबर नहीं बता सका। आरपीएफ टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और बालक को सुरक्षित रूप से चाइल्ड लाइन हटिया के सुपरवाइजर खुदीराम महतो को आगे की विधिक कार्यवाही के सुपुर्द कर दिया।