Home » Jamshedpur Crime News : जमशेदपुर में भानू मांझी गैंग का शूटर मनीष सिंह लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी वारदात टाली

Jamshedpur Crime News : जमशेदपुर में भानू मांझी गैंग का शूटर मनीष सिंह लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी वारदात टाली

Jharkhand Hindi News : गिरोह के सरगना फरार भानू मांझी की तलाश में जुटी पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): कदमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को भानु मांझी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उलियान टीओपी मैदान में भानू मांझी गिरोह का एक युवक पिस्टल और गोली के साथ घूम रहा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी मनीष सिंह (20 वर्ष) कदमा के भाटिया बस्ती महादेव पथ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मनीष सिंह भानू मांझी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और शहर में भानू मांझी के साथ मिलकर लोगों को हथियार के बल पर धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ कदमा थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले मैं पुलिस ने भानू मांझी को नामजद किया है। एसएसपी ने बताया कि भानू मांझी ने ही शूटर मनीष सिंह को पिस्टल दिया था। भानू मांझी गिरोह के सरगना भानु मांझी के खिलाफ जमशेदपुर जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी दल के सदस्य:

प्रवेश चंद्र सिन्हा (थाना प्रभारी कदमा), पिंकु कुमार, मन्टू कुमार, दीपक कुमार महतो और आरक्षी राहुल कुमार तिवारी शामिल थे।

Read Also- Palamu Incident : पलामू के रामगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से छह साल की बच्ची की मौत

Related Articles

Leave a Comment