Palamu (Jharkhand) : झारखंड में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी होने के बीच, नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय (NPU) परिसर में विद्यार्थियों को बड़ी और अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डिग्री सर्टिफिकेट लेने के लिए छात्र-छात्राएं बुधवार सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर के काउंटर पर उमड़ पड़े, जिससे लंबी कतारें लग गईं। तेज धूप में घंटों खड़े रहकर डिग्री सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विद्यार्थी विवश नजर आए। छाया और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में छात्र-छात्राएं खासे परेशान रहे। इसे लेकर उनमें असंतोष व निराशा का माहौल है।
NSUI ने की त्वरित वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
कई विद्यार्थियों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से न तो पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था की गई है और न ही भीड़ नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने इस अव्यवस्थित स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को छात्र-हित में सरल और सुगम बनाया जाना चाहिए।
अतिरिक्त काउंटर की मांग
अमरनाथ तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि छात्रों को राहत देने के लिए अतिरिक्त काउंटर, पेयजल और छाया की व्यवस्था शीघ्र की जाए। उन्होंने शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की अपील की है ताकि विद्यार्थियों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिल सके।