Jamshedpur (Jharkhand) : अब जमशेदपुर में नेशनल हाईवे 33 पर नही रोज पानी का छिड़काव करेगा। ताकि NH 33 पर मानगो में धूल उड़ने से जो पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है उस पर लगाम लगाई जा सके। इस बात की जानकारी बुधवार को NHAI के अधिकारियों ने दी है। बुधवार को एनएच-33 पर काम कर रही एचबी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पारडीह काली मंदिर स्थित कार्यालय में एनएच 33 पर धूल उड़ने संबंधी शिकायत की गई थी। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की तरफ से उनके प्रतिनिधियों ने लायजनिंग अफसर इकबाल मोहम्मद से मुलाकात कर निर्माण कार्य से उड़ रही धूल और सड़क की क्षति पर आपत्ति जताई थी।

प्रतिनिधियों ने कहा कि पारडीह चौक से बालीगुमा तक धूल इतनी अधिक है कि राहगीरों को सड़क पर कुछ नहीं दिखता। कई बार शिकायत के बावजूद पानी का छिड़काव (Water Sprinkling) नहीं हो पा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा।
इस पर इकबाल मोहम्मद ने आश्वासन दिया है कि अब से दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही, छिड़काव की जीपीएस लोकेशन और फोटो भी रोज़ भेजी जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि टूटी सड़कों की मरम्मत काम फौरन शुरू किया जा रहा है।