Chaibasa (Jharkhand): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा–चक्रधरपुर मार्ग (NH-320D) पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार मामा और भांजे की मौत हो गई। हादसा सोनुवा थाना क्षेत्र के आसनतलिया स्कूल के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इलाज से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतकों की पहचान गजपुर गांव निवासी पद्मलोचन महतो (65 वर्ष) और सरायकेला-खरसावां जिले के हाथिया गांव निवासी सुभाष चंद्र महतो (28 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पद्मलोचन महतो अपने भांजे सुभाष चंद्र महतो के साथ इलाज के लिए चक्रधरपुर गए थे। दोनों शाम को घर लौट रहे थे, तभी आसनतलिया स्कूल के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मौके पर भांजे की मौत, मामा ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में सुभाष चंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पद्मलोचन महतो को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सोनुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि फरार वाहन की पहचान की जा सके।