Lohardaga (Jharkhand): झारखंड के लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र में लोहरदगा-बेड़ो नेशनल हाईवे संख्या 143 एजी पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइक की टक्कर से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मिजान अंसारी टाइफाइड का इलाज कराकर रांची से अपने दोस्त के साथ बाइक से लोहरदगा लौट रहे थे। इसी दौरान कुंदो मैदान के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसके बाइक की टक्कर हो गई। दोनों बाइक की आपस में इतनी भीषण टक्कर हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार पांचों लोग सड़क पर गिर गए, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक व घायल युवकों की हुई पहचान
मृतक की पहचान लोहरदगा राहत नगर निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिजान अंसारी (28 साल), भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी फगुआ उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव (25 साल) और स्वर्गीय लालू उरांव के पुत्र मुकेश उरांव (27 साल) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में लोहरदगा जोरी निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी (25 साल) और भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी फ़तलू उरांव का पुत्र गोविंदा उरांव शामिल हैं।
घायलों को किया गया रिम्स रेफर
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर दिया गया है। लोहरदगा डीएसपी सुधीर प्रसाद साहू ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।