Dhanbad Firing Incident : धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र स्थित गोधर काली बस्ती में बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद ने ऐसा हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान चचेरे भाई दीनदयाल कुमार ने अपनी बहन संगीता कुमारी को गोली (Dhanbad Firing Incident ) मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
Dhanbad Firing Incident : झगड़ा छुड़ाने गई थी बहन, लगी गोली
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात परिवार की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर पुरुष सदस्य भी इसमें शामिल हो गए। इसी दौरान दीनदयाल कुमार ने पिस्तौल निकालकर दनादन तीन से चार राउंड फायरिंग की। एक गोली संगीता कुमारी की दाहिनी जांघ में जा लगी। घायल संगीता ने बताया कि वह झगड़ा शांत कराने गई थी, तभी उस पर गोली चला दी गई।
SNMMCH Dhanbad : अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घटना के बाद परिजनों ने संगीता को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, जांघ में लगी गोली से गंभीर चोट आई है। इलाज जारी है।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना के बाद आरोपी दीनदयाल कुमार मौके से फरार हो गया। केन्दुआडीह थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का है, जिसमें फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Dhanbad Firing Incident : क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गोधर काली बस्ती में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।