- छह अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद, इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है पुलिस
रांची : झारखंड की राजधानी रांची शुक्रवार सुबह उस समय दहल उठा, जब अचानक गोलियों की बौछार होने लगी। इस दौरान दो अपराधियों को गोली लगी, जिसके बाद दोनों घायल सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित होचर के पास पुलिस के साथ कुख्यात राहुल दूबे गैंग के अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कुछ देर तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की फायरिंग से दो अपराधियों को गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने अन्य चार अपराधियों को भी धर दबोचा।

घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में की गई है। पुलिस ने घायल अपराधियों को इलाज के अस्पताल भेजा है। इधर, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मौके से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि खलारी थाना क्षेत्र से पुलिस फिल्मी स्टाइल में अपराधियों को खदेड़ते हुए ला रही थी। इसके बाद रातू में एनकाउंटर हुआ। घटना के कुछ देर के बाद रांची के ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारी घटनाथल पर पहुंचे। फिलहाल इलाके में नाकाबंदी लगाकर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि अपराधियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस की टीम ठाकुरगांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र के सीमा पर पहुंची थी, इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
8 पिस्टल और दर्जनों कारतूस किए गए बरामद
एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान रांची पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। जब्त हथियारों में 8 अत्याधुनिक पिस्टल और दर्जनों कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान एफएसएल की टीम को भी बुला लिया।

पुलिस को देखते ही शुरू हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, रांची के एसएसपी राकेश रंजन को गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद SSP ने तुरंत विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस की टीम जैसे ही खलारी इलाके में पहुंची, अपराधियों ने देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में अपराधियों का पीछा किया। इस दौरान रातू के होचर स्थित पार्क इंबु रेस्टोरेंट के पास पुलिस का आमना-सामना हो गया। इस दौरान गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों घायल सहित 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस की टीमें रातू और उससे सटे इलाकों में कैंप कर रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल नेटवर्क लोकेशन के आधार पर अन्य अपराधियों की पहचान में लगी हुई है।

कोयलांचल क्षेत्र में राहुल डूबे गैंग की सक्रियता
रांची, खलारी, रामगढ़ सहित झारखंड के सभी कोयलांचल क्षेत्र में राहुल डूबे का गैंग सक्रिय है। इस गैंग पर कोयलांचल क्षेत्र में रंगदारी, लूट, फिरौती और ठेकेदारी से जुड़े अपराधों में शामिल होने के कई आरोप हैं। सोशल मीडिया में इन दिनों राहुल दुबे और सुजीत सिंह के गिरोह के बीच जंग छिड़ी हुई है। दोनों गैंग एक-दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। जगह-जगह हमले कराकर सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर जिम्मेदारी ले रहे हैं।
कोयलांचल में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए दोनों गैंग आमने-सामने हैं। इस बीच गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है। बता दें कि राहुल दुबे का जुड़ाव एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू के साथ रहा है। अमन के मारे जाने के बाद गिरोह के संचालन की ज़िमीदारी राहुल दुबे को सौंपी गई है।