Home » Chaibasa Theft : चाईबासा में सदर थाना से 500 मीटर दूर 3 दुकानों में सेंधमारी, लाखों का माल व नकदी चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Chaibasa Theft : चाईबासा में सदर थाना से 500 मीटर दूर 3 दुकानों में सेंधमारी, लाखों का माल व नकदी चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Jharkhand News Hindi: दो आलू गद्दी से 25-25 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल चोरी

by Geetanjali Adhikari
Chaibasa triple shop theft
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सेंधमारी की घटना सदर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर घटित हुई है।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने सदर बाजार मुख्य मार्ग और तंबाकू पत्ती इलाके में तीन अलग-अलग दुकानों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। तंबाकू पत्ती स्थित दो आलू गद्दियों से चोरों ने करीब ₹25-25 हजार नकद और दो मोबाइल फोन उड़ा लिए। वहीं, सदर बाजार स्थित दरिपा इलेक्ट्रिक की दुकान से भी एक आईफोन मोबाइल और ₹500 नकद की चोरी की गई।

सुबह दरवाजा टूटा देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना

चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह लोगों को तब हुई, जब मकान मालिकों और दुकानदारों ने अपनी दुकानों के दरवाजे टूटे और सामान बिखरे हुए देखे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की बात कही है।

स्थानीय लोगो में आक्रोश

स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि थाना से कुछ ही दूरी पर इस तरह की चोरी की घटनाएं होना गंभीर चिंता का विषय है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। थाना प्रभारी तरुण कुमार ने आश्वस्त किया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read News: Jamshedpur News : जमशेदपुर में चंद्रा आवास के बाहर हवाई फायरिंग से दहशत, बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर घटना को दिया अंजाम

Related Articles

Leave a Comment