Home » Jamshedpur News: तमिलनाडु में बंधक बनाई गई दो लड़कियों जमशेदपुर पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू, CM ने दिया था निर्देश

Jamshedpur News: तमिलनाडु में बंधक बनाई गई दो लड़कियों जमशेदपुर पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू, CM ने दिया था निर्देश

Jharkhand News Hindi कोयंबटूर के कोल्लुपालयम अरासुर स्थित Quantam Knits 0 A Unit of KPR Mill Limited नाम के कंपनी में ले गया था।

by Geetanjali Adhikari
Ranchi girls hostage in tamilnadu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : तमिलनाडु की एक कंपनी द्वारा बंधक बनाई गई पूर्वी सिंहभूम की दो लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन के संज्ञान लेने के बाद जमशेदपुर पुलिस की मदद से लड़िकयों के बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि इस मामले को पोटका के झामुमो विधायक संजीव सरदार ने उठाया था। उन्होंने एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन,  श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर दो बच्चियों की सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई थी।

नौकरी छोड़ वापस आना चाहती थी दोनों लड़कियां

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी सिंहभूम के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बायंगबिल निवासी कृष्णा जोंको ने उपायुक्त को आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि एक रिश्तेदर ने उसकी बेटी और भांजी को नौकरी दिलाने के लिए 22 जुलाई को कोयंबटूर के कोल्लुपालयम अरासुर स्थित Quantam Knits 0 A Unit of KPR Mill Limited नाम के कंपनी में ले गया था। दोनों बच्चियों ने कुछ दिन काम भी किया इसके बाद दोनों बच्चियां घर लौटना चाह रहीं थीं। जब नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई तो कंपनी प्रबंधन ने बंधक बनाकर रख लिया।

सीएम का निर्देश मिलते ही हरकत में आया सिस्टम

जानकारी मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस और माइग्रेंट सेल को टैग करते हुए मामले में तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने बच्चियों की सकुशल वापसी और उनके पुनर्वास के लिए हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश मिलते ही जमशेदपुर पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजा गया। टीम ने बच्चियों को को सकुशल वापस लाकर परिजनों को सुंदरनगर थाना बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

Read Also: Hazaribagh Cash Seized : हजारीबाग में वाहन चेकिंग के दौरान 16.50 लाख नकद बरामद, दिल्ली के व्यक्ति से पूछताछ जारी

Related Articles

Leave a Comment