Home » Chakradharpur Wife Murder: चक्रधरपुर में पति ने की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेलवे प्लेटफार्म पर रख कर फरार, स्थानीय पुलिस व GRP में सीमा विवाद

Chakradharpur Wife Murder: चक्रधरपुर में पति ने की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेलवे प्लेटफार्म पर रख कर फरार, स्थानीय पुलिस व GRP में सीमा विवाद

Chakradharpur News: सुबह जब शव प्लेटफार्म पर मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। जीआरपी (GRP) ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

by Reeta Rai Sagar
Sahibganj Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakradharpur (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला स्थित चक्रधरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पति-पत्नी के बीच के विवाद ने एक खूनी अंजाम ले लिया। शुक्रवार रात नशे में धुत पति अजय लोहार ने अपनी पत्नी ज्योति मोदी (30 वर्ष) की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति अजय लोहार ने शव को ठिकाने लगाने की जघन्य कोशिश की। रात लगभग 10 बजे, वह शव को कंधे पर उठाकर रेलवे पार्सल कार्यालय होते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 पर ले गया और वहाँ रखकर मौके से फरार हो गया।

GRP और स्थानीय के बीच उलझा मामला

सुबह जब शव प्लेटफार्म पर मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। जीआरपी (GRP) ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। हालाँकि, यह मामला अब स्थानीय पुलिस और जीआरपी के बीच सीमा विवाद को लेकर उलझ गया है, जिसके चलते अभी तक औपचारिक FIR दर्ज नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि मृतक ज्योति और अजय के दो छोटे बच्चे हैं।

अजय लोहार गेंगखोली में रहता था और घरों में शौचालय साफ करने और शव आदि उठाने का काम करता था। पुलिस अब आरोपी पति अजय लोहार की तलाश में जुट गई है। यह देखना बाकी है कि पुलिस इस संवेदनशील मामले में क्या कार्रवाई करती है और आरोपी पति को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

Also Read: Chaibasa News : नक्सली विस्फोट में घायल भाई को देखने अस्पताल पहुंचे विधायक दशरथ गागराई

Related Articles