Home » RANCHI PLANE CRASH NEWS: जोहानसबर्ग में विमान क्रैश में रांची के पीयूष की मौत, ले रहा था पायलट की ट्रेनिंग 

RANCHI PLANE CRASH NEWS: जोहानसबर्ग में विमान क्रैश में रांची के पीयूष की मौत, ले रहा था पायलट की ट्रेनिंग 

RANCHI NEWS: जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश में रांची के पीयूष पुष्प की मौत, पार्थिव शरीर भारत लाने की प्रक्रिया जारी।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में रांची निवासी 20 वर्षीय पीयूष पुष्प की मौत हो गई। पीयूष अरगोड़ा कटहल मोड़ लाजपत नगर के रहने वाले थे और जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के पूर्व शिक्षक टीएन साहू के पुत्र थे। मिली जानकारी के अनुसार, पीयूष दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित वल्कन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग ले रहे थे। ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह क्रैश हो गया। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पीयूष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जोहानसबर्ग स्थित भारतीय दूतावास पीयूष के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गया है। इस घटना से रांची में शोक की लहर है। जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पूर्व छात्र रहे पीयूष को स्कूल मित्रों और परिचितों ने एक होनहार और ऊर्जावान युवा के रूप में याद किया।

Related Articles

Leave a Comment