RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में कानून-व्यवस्था को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी राकेश रंजन ने 28 सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें विभिन्न थानों और ओपी (आउट पोस्ट) में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को यथाशीघ्र नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हें मिली जिम्मेवारी
सतीश कुमार : पिठौरिया थाना प्रभारी
सिद्धान्त : तुपुदाना ओपी प्रभारी
अजय दास : मेसरा ओपी प्रभारी
टिंकू रजक : चान्हो थाना प्रभारी
मनोज करमाली : मांडर थाना प्रभारी
नवीन शर्मा : बुढ़मू थाना प्रभारी
गोविंद कुमार : लापुंग थाना प्रभारी
सुजीत उरांव : बेड़ो थाना प्रभारी
शुभम कुमार : ठाकुरगांव थाना प्रभारी
सत्यप्रकाश उपाध्याय : दलादली ओपी प्रभारी
सुनील कुमार गौड़ : खादगढ़ा टीओपी प्रभारी
दुलाल महतो : मोरहाबादी टीओपी प्रभारी
फैज रब्बानी : पंडरा ओपी प्रभारी
राहुल मेहता : मुरी ओपी प्रभारी
गौतम रजवार : अनगड़ा थाना प्रभारी
रंजीत कुमार : ट्रैफिक थाना प्रभारी पंडरा