Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले का चक्रधरपुर बाजार आस्था और समृद्धि के पर्व धनतेरस के लिए पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो चुका है। शनिवार को होने वाली जमकर खरीदारी को लेकर बाजार में हर ओर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों और शोरूम को विशेष रूप से सजाया है। बाजार में शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल्स और घरेलू साजो सामान की दुकानें पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति समेत पूजा की अन्य सामग्रियां भी बेची जा रही हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार जबरदस्त उछाल
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, जीएसटी में कमी होने के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। चक्रधरपुर में दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीद पर अधिकांश दुकानों में जीरो प्रतिशत ब्याज पर बजाज समेत अन्य फाइनेंस कंपनियों द्वारा आसानी से लोन दिलवाया जा रहा है। आसान ईएमआई (EMI) और विभिन्न स्कीम्स के साथ वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, माइक्रो ओवन और मोबाइल जैसे उत्पादों पर भी छूट दी जा रही है। कपड़ों के कॉम्प्लेक्स में भी खरीददारी पर विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं।
सोने-चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी ने बिगाड़ा ग्राहकों का गणित
बाजार में पीतल और तांबे के बर्तनों समेत अन्य घरेलू साजो-सामान पर भी भारी छूट दी जा रही है, लेकिन सोने-चांदी के रिकॉर्ड तोड़ भाव ने छोटे और मध्यम वर्ग के ग्राहकों को निराश किया है। सोने के 10 ग्राम का सिक्का 135000, चांदी का पुरान विक्टोरियाा सिक्का 2500, चांदी का 10 ग्राम बिस्किट 2100, सोना 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम 98000, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 118000 रुपए में मिल रहा है। घरेलू सामान के अलावा साज सामान पर भी भारी छूट दी जा रही है। पीतल व तांबे के बर्तनों पर भी ऑफर दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं आभूषण व्यवसाई
आभूषण व्यवसाई अमित कसेरा ने इस महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, “सोने-चांदी में इतना बड़ा उछाल पहले कभी नहीं हुआ था। चांदी की कीमत में पिछले छह माह में दोगुनी वृद्धि हुई है, जबकि सोने में भी छह माह में 35 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है।” उन्होंने बताया कि इतनी महंगाई के चलते छोटे कस्टमर बाजार से गायब हो गए हैं और सोने-चांदी की बिक्री काफी कम हुई है। दरें बढ़ने के कारण इस बार पहले जैसी बुकिंग भी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि धनतेरस पर व्यवसाय कैसा रहेगा, यह अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता।