Jamshedpur (Jharkhand) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की चुनावी जनसभा के दौरान एक लंगूर का मस्तमौला अंदाज देखेने को मिला। लंगूर का यह अंदाज लोगों को भा गया। लंगूर को देखकर पहले तो वहां मौजूद लोगों में डर दिखा, लेकिन थोड़ी ही देर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। लंगूर ने वहां बैठे भाजपा नेता को गले लगाया। लोगों ने इस दृश्य को भक्ति से जोड़ते हुए भगवान हनुमानजी की लीला भी बताया। वहां मौजूद लोग इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए।

दरअसल हुआ यूं कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन के दौरान चुनावी जनसभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत यहां के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। उसी दौरान अचानक एक लंगूर मंच पर पहुंचा और भाजपा नेता रमेश हांसदा के पास आकर चुपचाप बैठ गया। यह देख कर पहले तो लोग घबरा गए, लेकिन लंगूर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। यह देखकर लोगों ने राहत की सांस ली। लंगूर ने रमेश हांसदा को गला लगाया, जैसे वह उनके कान में कुछ कह रहा हो। रमेश हांसदा ने भी उसे कुछ खाने को दिया।
हनुमानजी ने दिया आशीर्वाद : रमेश हांसदा
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने इस घटना को लेकर कहा कि ‘जब लंगूर मेरे पास आकर बैठा, तो मुझे लगा कि कहीं हमला न कर दे, लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया। उस पल मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे भगवान हनुमानजी का प्रतिनिधि बनकर वह मुझे आशीर्वाद देने आया है। ऐसा लग रहा था जैसे वे कह रहे हों कि तुम अपना कार्य करो, उसका फल जल्द मिलेगा।‘
लंगूर की एंट्री को कुछ ने बताया शुभ संकेत, तो कुछ ने हनुमानजी की लीला
बता दें कि कुछ देर बाद लंगूर अपने-आप मंच से उतरकर भीड़ की ओर चला गया। जिसके बाद जनसभा सामान्य रूप से आगे बढ़ी। सभा में मौजूद कुछ लोगों ने लंगूर की एंट्री को शुभ संकेत बताया, तो कुछ ने इसे चुनावी माहौल में भगवान हनुमानजी की लीला कहा।
Read Also: Hazaribagh Crime : हजारीबाग में सीमेंट व्यवसायी व बेटे को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट