Home » CSIR-NML Jamshedpur : खनिज अनुसंधान के लिए सीएसआईआर, एनएमएल और एमईसीएल में एमओयू

CSIR-NML Jamshedpur : खनिज अनुसंधान के लिए सीएसआईआर, एनएमएल और एमईसीएल में एमओयू

Jharkhand News Hindi: एमओयू का मुख्य उद्देश्य क्रिटिकल मिनरल्स के अनुसंधान, धातु निष्कर्षण और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करना है

by Geetanjali Adhikari
CSIR, NML and MECL Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित सीएसआईआर–राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (CSIR-NML) और मिनरल (खनिज) एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (MECL) के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण सहयोगात्मक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ। इस एमओयू क उद्देश्य देश में खनिज संसाधनों के कुशल दोहन और तकनीकी नवाचार को गति प्रदान करना है। यह पहल आत्मनिर्भर भारत के सतत खनिज विकास मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

नई खोज व प्रौद्योगिकी विकास की परियोजनाओं को मिले गति

दूसरी ओर एमओयू का मुख्य उद्देश्य क्रिटिकल मिनरल्स के अनुसंधान, धातु निष्कर्षण और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करना है। दोनों संस्थान अब संयुक्त रूप से ऐसी परियोजनाओं पर काम करेंगे, जो न केवल नई खोजों और प्रौद्योगिकी विकास पर केंद्रित होंगी, बल्कि एमईसीएल की स्वतंत्र परियोजनाओं में भी तकनीकी सहयोग देंगे।

अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों पर विशेष बल

इसके तहत खनिज परिशोधन (बेनिफिशिएशन), धातु निष्कर्षण, तकनीकी अंतराल का मूल्यांकन, विश्लेषणात्मक सहयोग और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाएगा। यह साझेदारी भारत सरकार की उस नीति के अनुरूप है, जो सतत और आत्मनिर्भर खनिज विकास को प्रोत्साहित करती है। समझौते के माध्यम से अनुसंधान संस्थानों और औद्योगिक संगठनों के बीच ज्ञान-साझा, कौशल-विकास और संयुक्त नवाचार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इससे न केवल खनिज संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होगा, बल्कि उनकी वैल्यू एडिशन की प्रक्रिया भी मजबूत होगी।

ये थे उपस्थित

समझौते पर हस्ताक्षर एमईसीएल की ओर से कार्तिक रामचंद्रन, प्रमुख (व्यवसाय विकास एवं वाणिज्य) और सीएसआईआर-एनएमएल की ओर से डॉ एसके पाल, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख (अनुसंधान योजना एवं व्यवसाय विकास) ने किया। इस अवसर पर एमईसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इंद्र देव नारायण, निदेशक (तकनीकी) पंकज पांडे और सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी सहित कई वैज्ञानिक और अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, डॉ. डी मिश्रा, डॉ. अभिलाष और एमईसीएल के श्रीकांत शर्मा, जीएम (एक्सप्लोरेशन) समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read Also: Palamu Murder Accused Arrest : पलामू में अनिल मिश्रा हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

Related Articles

Leave a Comment