Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के चाईबासा में चाईबासा-कोकचो मुख्य सड़क पर बिरूवा नगर के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने दो साइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 12 वर्षीय किशोरी सोनाक्षी बिड़ऊली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय ललिता सवैया गंभीर रूप से घायल बताई जाती है।
बताया जा रहा है कि दोनों शाम को साइकिल से निकली थीं। बिरूवा नगर गांव के पास सड़क में टाटा मैजिक गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल ललिता सवैया का इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
इस दुखद घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने तुरंत टाटा मैजिक वाहन में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि, दुर्घटना के बाद चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा।
प्रशासन से नियमों के सख्ती से पालन की मांग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फरार दोषी वाहन चालक के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी को रोका जा सके।
Read Also: Latehar Crime : लातेहार पुलिस कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार


