Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के चक्रधरपुर में चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शहर के झुमका मुहल्ला वार्ड संख्या-10, गली नंबर एक में रविवार की देर शाम भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पंडाल का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सूर्यदेव से सुख, शांति व समृद्धि की कामना
इससे पहले यहां विधायक सुखराम उरांव का आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। भगवान सूर्य देव की आराधना कर परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा को लेकर भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
वर्ष 2002 से हो रही है पूजा
उल्लेखनीय है कि यह पूजा श्रीश्री छठ पूजा समिति झुमका मोहल्ला चक्रधरपुर वर्ष 2002 से कर रही है। प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल और प्रतिमा स्थापित की जाती है। चक्रधरपुर में एक मात्र जगह है, जहां सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। पंडाल का उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर संजय पासवान, राजेश गुप्ता, सुभाष तिवारी, अध्यक्ष जितेंद्र लाल गुप्ता, सचिव चंदन विश्वकर्मा, सह सचिव गौरव पोद्दार, प्रीतम साव, उपाध्यक्ष कांता लाल विश्वकर्मा, राकेश मोदक, कोषाध्यक्ष गोपू विश्वकर्मा, भीम विश्वकर्मा, उत्तम साव, वरीष्ठ में राजकुमार गुप्ता, लड्डू सोनार, रणधीर विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा, अमर साव, विश्वकर्मा साव, गु्ल्लू सिंह, राकेश गुप्ता, शुभम पोद्दार, रोशन मिश्रा, श्रवण ठाकुर समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


