Home » Chaibasa Blood Bank Case : स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय कमेटी ने चाईबासा ब्लड बैंक में शुरू की जांच, पांच के HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि

Chaibasa Blood Bank Case : स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय कमेटी ने चाईबासा ब्लड बैंक में शुरू की जांच, पांच के HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि

Chaibasa Blood Bank Case : राज्य के सभी ब्लड बैंकों में किट से जांच करने पर लगाई गई रोक

by Rajeshwar Pandey
Officials inspecting Chaibasa blood bank during high level investigation on HIV positive cases
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के चाईबासा में थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के मामले में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच समिति ने चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचकर गहनता से जांच शुरू कर दी है।समिति द्वारा ब्लड बैंक की जांच पड़ताल की जा रही है।

सात दिनों में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के मामले में सरकार ने जांच के लिए विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में छह सदस्यों की उच्चस्तरीय जांच कमिटी बनाई है। जिसे सात दिनों में रिपोर्ट देना है। विशेष सचिव डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांत कुमार माझी, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर दिनेश सवैया और प्रयोगशाला प्राविधिक मनोज कुमार पर कार्रवाई की गई है।

राज्य के सभी ब्लड बैंकों में एलाइज़ा टेस्ट का निर्देश

डॉ. अरोड़ा ने बताया कि राज्य के सभी ब्लड बैंकों में किट से जांच नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं और एलाइज़ा टेस्ट के जरिए ही जांच करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि एलाइज़ा टेस्ट की सुविधा और मैनपॉवर भी सभी ब्लड बैंकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

Read Also: Chaibasa News : आंदोलनकारियों से मिलने जा रहे चंपाई सोरेन को पुलिस ने सीमा पर रोका, वापसी में कहा –हिरासत में लिए गए लोगों का एनकाउंटर भी संभव

Related Articles

Leave a Comment