चाईबासा : झारखंड के चाईबासा में थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के मामले में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच समिति ने चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचकर गहनता से जांच शुरू कर दी है।समिति द्वारा ब्लड बैंक की जांच पड़ताल की जा रही है।
सात दिनों में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के मामले में सरकार ने जांच के लिए विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में छह सदस्यों की उच्चस्तरीय जांच कमिटी बनाई है। जिसे सात दिनों में रिपोर्ट देना है। विशेष सचिव डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांत कुमार माझी, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर दिनेश सवैया और प्रयोगशाला प्राविधिक मनोज कुमार पर कार्रवाई की गई है।
राज्य के सभी ब्लड बैंकों में एलाइज़ा टेस्ट का निर्देश
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि राज्य के सभी ब्लड बैंकों में किट से जांच नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं और एलाइज़ा टेस्ट के जरिए ही जांच करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि एलाइज़ा टेस्ट की सुविधा और मैनपॉवर भी सभी ब्लड बैंकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।


