Palamu (Jharkhand) : सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची गांव से गायब 14 वर्षीय पंकज यादव की हत्या कर दी गई है।
सोमवार रात छठ घाट से अचानक लापता हुए पंकज का शव बुधवार को मलय नहर के पास पत्थरों से कुचला हुआ मिला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव में मातम है और लोग आक्रोशित हैं।
परिजनों के अनुसार, पंकज सोमवार शाम छठ पूजा देखने घाट गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को सतबरवा थाना में अपहरण की एफआईआर कराई गई।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पिपराटांड़ थाना के सहयोग से पांकी थाना क्षेत्र के तितलांगी गांव निवासी रमेश यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ऐसे तथ्य बताए जिनके आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और पोंची पंचायत के मानासोती टांड़ स्थित नहर से शव बरामद किया।
शव की पहचान परिजनों ने की। पुलिस के अनुसार, शव पर गंभीर चोट के निशान थे और सिर को पत्थर से कुचला गया था, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई।
थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही हत्या की साजिश का खुलासा होगा।
परिजनों ने आरोपी रमेश यादव पर पुरानी रंजिश के कारण हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले मृतक के चाचा की बेटी की शादी रमेश से हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवाद के कारण उसकी पत्नी मायके लौट आई। पंचायत की कोशिशों के बावजूद मामला नहीं सुलझा था। परिजनों का आरोप है कि इसी दुश्मनी में रमेश ने 14 साल के पंकज को मार डाला। गांव में गुस्सा और शोक दोनों है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।


