बेरमो : झारखंड में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की नई बस्ती में शुक्रवार को देर रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतका के पति की पहचान रुपेश यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, रुपेश यादव नशे की हालत में घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहा-सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर- सह- थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बोकारो भेज दिया। वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति रुपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी आए दिन शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

