Ranchi : दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद झारखंड सरकार सतर्क मोड में आ गई है। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।आईजी अभियान डॉ. एस. माइकल राज ने बताया कि दिल्ली की घटना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा कड़ी करने की हिदायत दी है। अधिकारियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और हर आने-जाने वाले वाहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर फौरन एक्शन लेने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में अचानक जबरदस्त विस्फोट हुआ था। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी सात से आठ गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस हादसे में 8 लोगों की मौत और 19 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

