Palamu : चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ बहेरा कला गांव में रविवार देर शाम पति की पिटाई से नाराज़ एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, पूजा के पति हरेन्द्र जब देर से घर पहुंचे तो पत्नी ने देरी का कारण पूछा। इसी पर पति भड़क गया और उसने पूजा की पिटाई कर दी। आहत पूजा ने पहले गांव के कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। घर लाने के कुछ देर बाद वह अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली। जब तक दरवाजा तोड़कर उसे उतारा गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इधर, मृतका के भाई बिमलेश कुमार सिंह ने पति, सास, देवर और चाची पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि छह महीने पहले सामर्थ्य अनुसार शादी की गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता था। भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पति का अवैध संबंध अपनी चाची के साथ है।
उधर, पति हरेन्द्र ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि पत्नी ने मामूली डांट-फटकार के बाद खुदकुशी की। उसने दावा किया कि पूजा का किसी के साथ प्रेम संबंध था और उसने उसे कई बार बातचीत करते पकड़ा था। पति का कहना है कि पूजा ने गुस्से में उसके दो मोबाइल फोन भी तोड़ दिए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।
Also Read: रामगढ़ में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई: दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

