Home » Jamshedpur News : एक्सएलआरआई के ‘एन्सेम्बल वालहल्ला 2025’ में सुनिधी चौहान ने मचाई धूम, प्रोनाइट में दिखा 10 हजार दर्शकों का जोश

Jamshedpur News : एक्सएलआरआई के ‘एन्सेम्बल वालहल्ला 2025’ में सुनिधी चौहान ने मचाई धूम, प्रोनाइट में दिखा 10 हजार दर्शकों का जोश

Jamshedpur News : कार्यक्रम के दौरान सुनिधी ने दर्शकों से खूब संवाद किया और एक्सएलआरआई के छात्रों की तारीफ करते हुए कहा, “आप लोगों का जोश और एनर्जी देखकर लगता है देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

by Dr. Brajesh Mishra
Sunidhi Chauhan performing live at XLRI Ensemble Valhalla 2025 pronite in Jamshedpur with a crowd of 10,000 cheering fans
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एक्सएलआरआई जमशेदपुर के सबसे बड़े मैनेजमेंट-कल्चरल फेस्ट ‘एन्सेम्बल वालहल्ला 2025’ के तीसरे दिन सोमवार की शाम बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका सुनिधी चौहान ने धूम मचा दी। कॉलेज के विशाल फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित ‘प्रोनाइट’ में करीब 10 हजार दर्शक जुटे और सुनिधी की एक-एक गीत पर झूमते नजर आए।

शाम 8.30 बजे से शुरू हुए इस भव्य संगीतमय कार्यक्रम में सुनिधी चौहान ने अपने सुपरहिट गानों की लंबी फेहरिस्त पेश की। इसकी शुरुआत क्रेजी किया रे से की। इसके बाद दस बहाने करके ले गया दिल, ‘शिला की जवानी’, ‘कमीने’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘देस रंगीला’, ‘बेहन हसदे’, ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ और ‘साजन जी घर आए’ जैसे सदाबहार गीतों पर पूरा मैदान थिरक उठा। सुनिधी की दमदार आवाज और लाइव बैंड की जुगलबंदी ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान सुनिधी ने दर्शकों से खूब संवाद किया और एक्सएलआरआई के छात्रों की तारीफ करते हुए कहा, “आप लोगों का जोश और एनर्जी देखकर लगता है कि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।” बीच-बीच में उन्होंने दर्शकों को अपने साथ गाने के लिए भी आमंत्रित किया, जिससे माहौल और गरम हो गया। लगभग ढाई घंटे तक चले इस शानदार कॉन्सर्ट में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों से आए छात्रों के साथ-साथ जमशेदपुर के संगीत प्रेमी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम भी हुआ

एन्सेम्बल वालहल्ला में इस बार फुटबॉल, बिजनेस और क्रिएटिविटी के दीवानों के लिए शानदार इवेंट्स की भरमार रही। ई-सेल और विभिन्न कमेटियों द्वारा आयोजित ये प्रतियोगिताएं देशभर के छात्रों को आकर्षित किया। उद्यमिता के शौकीनों के लिए ई-सेल का फ्लैगशिप इवेंट ‘एलीवेटर पिच’ मौका देगा अपनी बिजनेस आइडिया को पिच करने का मौका मिला।

क्रिएटिव फोटोग्राफर्स के लिए ‘इडियम्स थ्रू लेंस’ में ‘कॉट रेड-हैंडेड’, ‘व्हेन पिग्स फ्लाई’ जैसे लोकप्रिय मुहावरों को फोटो के जरिए दर्शाया। हर सब-थीम के लिए एक फोटो और स्मार्ट कैप्शन पर अतिरिक्त अंक मिला। सस्टेनेबिलिटी में रुचि रखने वाले छात्र ‘सोसायटस’ में हिस्सा लेकर देश की टॉप टीमें बने।

Read Also: Jamshedpur News : योग गुरु अंशु को रांची में मिला ‘बेस्ट योग शिक्षक’ सम्मान, राज्य सभा सदस्य महुआ माजी ने किया सम्मानित

Related Articles

Leave a Comment