Home » Saraikela JLKM Police Attack : सरायकेला के चांडिल में JLKM समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, वाहन चालकों से अवैध वसूली व मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, एक हिरासत में

Saraikela JLKM Police Attack : सरायकेला के चांडिल में JLKM समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, वाहन चालकों से अवैध वसूली व मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, एक हिरासत में

by Anand Mishra
_Saraikela JLKM Police Attack
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जेएलकेएम समर्थकों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली और पुलिस पर हमले की घटना प्रकाश में आई है। हमले में एक पुलिस कांस्टेबल व एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार के स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि हवाई फायरिंग के संबंध में फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

क्या है मामला

बताया जाता है कि जेएलकेएम के स्थानीय नेता तरुण महतो व समर्थक रोड पर वाहन चालकों से जबरन वसूली कर रहे थे। कुछ वाहन चालकों ने इसका विरोध किया, तो तरुण महतो व समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की। जानकारी मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय सदलबल मौके पर पहुंचे। इस पर पार्टी समर्थक और अधिक भड़क गए और पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस कांस्टेबल नरेश यादव व एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तरुण महतो हिरासत में, दो वाहन व शराब की बोतलें बरामद

इस मामले में पुलिस तरुण महतो को हिरासत में ले लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से जेएलकेएम के झंडे लगे दो वाहन बरामद किया है। इसके साथ ही वहां से शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।

Read Also- Ranchi Unidentified Body Found : रांची के लोअर बाजार में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment